परिचय

janatadarshan
janatadarshan

उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करते हुए

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक का जन्म हरदोई जिले की बिलग्राम तहसील के मल्लावां में हुआ था। लखनऊ विवि से उन्होंने स्नातक (एलएलबी) की डिग्री प्राप्त की। 23 वर्ष की आयु से ही जनसेवा से जुड़े श्री पाठक छात्र राजनीति के दौरान वर्ष 1989 में लखनऊ विवि के उपाध्यक्ष और वर्ष 1990 में अध्यक्ष चुने गए।

पिछले 35 वर्षों से भी अधिक सक्रिय राजनीति से जुड़े श्री पाठक वर्ष 2004 से 2009 तक उन्नाव से लोकसभा सांसद और 2008 से 2014 तक राज्यसभा सांसद रहे। उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा में विधि एवं न्याय व ग्रामीण इंजीनियरिंग सेवा विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा में उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों का दायित्वों का निर्वाहन कर रहे हैं।